मीठा खाना बहुत लोगों को पसंद होता है।अगर आप मीठे के शौकीन हैं तो ये खबर गौर करने वाली है। औरतों को अक्सर तीखा पसंद होता है और मर्दों के मीठा। अगर आप भी ज्यादा मीठा खाते हैं तो आपके लिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि चीनी के अधिक सेवन से पुरुषों में मानसिक विकार पैदा होने का खतरा बढ़ सकता है। चीनी की अधिकता वाले आहार और पेय पदार्थ स्वास्थ्य पर कई प्रकार के नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। इसका बुरा असर ब्रेन पर पड़ता है, जिससे मानसिक विकार पैदा हो सकते हैं।
मानसिक विकार की समस्या और भी चीजों से हो सकती है, लेकिन शोध में ये बात सामने आई की ज्यादा चीनी वाले पदार्थ से पुरुषों को ज्यादा दिक्कत होती है। जो पुरुष प्रतिदिन 67 ग्राम से अधिक मात्रा में चीनी का सेवन करते हैं तो उनमें मानसिक विकार बढ़ने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं।