Saturday , January 10 2026
Breaking News

असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, कहा- मौर्य ऐसे गंभीर मामले में न करें हद पार

Share this

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अयोध्या मामले में आज दिये गए बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक राज्य सरकार के ज़िम्मेदार डिप्टी सीएम इस तरह का घटिया और आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं, जबकि अयोध्या मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित है, और उन्हें इस भाषा में बात करने का कोई अधिकार नहीं।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट और आपसी सहमति दोनों विकल्प खत्म हो जाएंगे तो तीसरा विकल्प संसद से राम मंदिर निर्माण कराने की दिशा में बढ़ेंगे। हालांकि, अभी यह मुद्दा माननीय सुप्रीम कोर्ट के पास है। आपसी सहमति समेत दोनों विकल्पों से बात न बनने पर यही रास्ता शेष रह जाएगा।

Share this
Translate »