Tuesday , April 23 2024
Breaking News

भारत का ‘बिन लादेन’ पकड़ा गया

Share this

नई दिल्ली। आज दिल्ली पुलिस ने भारत का बिन लादेन कहे जाने वाले कुख्यात और इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी को गिरफ्तार किया है। वह 2006 में मुंबई ट्रेन धमाके का आरोपी होने के साथ ही 2008 के गुजरात सीरियल ब्लास्ट में भी शामिल था। है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।  अब्दुल का गिरफ्त में आना गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है। अब्दुल एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। बताया जाता है कि अब्दुल भारत में आईएम को फिर सक्रिय करने आया था। इसी दौरान पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुरैशी दिल्ली में मौजूद है और गणतंत्र दिवस पर किसी बड़ी साजिस को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आतंकी यूपी से दिल्ली किसी साथी से मिलने आया था जिसकी जानकारी उनको पहले ही लग गई थी। उसने जैसे ही पुलिस को देखा फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और आतंकी को पकड़ने में कामयाब रही। उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अब्दुल के उपनाम तौकीर/कैब/जाकिर/कासिम है। वह इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के संगठन से जुड़ा हुआ है।

गौरतलब बात यह है कि अब्दुल पेशे से इंजीनियर है और बम बनाने में भी इसे महारत हासिल है। उसका दिल्ली, बंगलुरु और अहमदाबाद में हुए ब्लास्ट में भी हाथ है। इंडियन मुजाहिदीन के के सारे ऑनलाइन काम यही देखते है। 26 जुलाई, 2008 को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में 19 सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. इनमें 56 लोग मारे गए और 238 घायल हो गए थे।

 

Share this
Translate »