Sunday , April 21 2024
Breaking News

10 सितंबर को ‘भारत बंद’, द्रमुक ने किया समर्थन का एलान

Share this

चेन्नई! द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम.के.स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में 10 सितंबर को कांग्रेस द्वारा आहूत भारत बंद में सक्रिय रूप से हिस्सा लेगा. जारी बयान में स्टालिन ने कहा कि जब भी वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने को आतुर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कच्चे तेल की कीमतों में कमी का लाभ आम लोगों को देने की इच्छुक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को थामने या तेल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं कर रही.

Share this
Translate »