Wednesday , April 24 2024
Breaking News

एसिड अटैक मामले में SC का केंद्र और UP सरकार को नोटिस

Share this

नई दिल्ली। मुस्लिम महिला शबनम रानी पर तेजाब से हुए हमले में अब सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। दरअसल निकाह हलाला के साथ बहुविवाह का विरोध करने वाली बुलंदशहर की महिला शबनम रानी पर पर गुरुवार को कुछ लोगों ने तेजाब फेंक दिया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शबनम रानी की हालत गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि हलाला के खिलाफ जंग लड़ रही तीन तलाक पीड़िता शबनम रानी दिल्ली की रहने वाली है और ससुराल बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के जौलीगढ़ में है। दिल्ली निवासी शबनम का विवाह जौलीगढ़ में मुजम्मिल से हुआ था। शबनम के तीन बच्चे है। मुजम्मिल ने शबनम को तीन तलाक दे दिया। तीन तलाक के बाद शबनम को अपने देवर से हलाला करने का फरमान सुनाया गया था। शबनम ने हलाला और बहु विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की हुई है।

ज्ञात हो कि है कि पुलिस ने शबनम पर तेजाब डालने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शबनम का देवर मुजाहिद और पूर्व प्रधान हामिद गिरफ्तार किया गया है। इन्हीं पर तेजाब डालने का आरोप था ।

Share this
Translate »