Thursday , April 25 2024
Breaking News

हवा बदलती क्या नजर आई, बाबा ने क्या खूब पलटी खाई

Share this

नई दिल्ली। कभी दिल्ली में एक धरने के दौरान मंच से कूद कर भागने को मजबूर हुए बाबा रामदेव अब बन चुके हैं बेहद ही मंझे विशुद्ध कारोबारी वो अब कतई कोई ऐसा कदम नही उठाना चाहते हैं जो पड़े उनको भविष्य में भारी। कल तलक मोदी की पुरजोर वकालत करने वाले बाबा ने आज एक सवाल पर जिस तरह से भाजपा से पल्ला झाड़ा उससे बड़े से बड़े सियासत दा भी पीछे छूट गये हैं।

गौरतलब है कि भाजपा और मोदी से बाबा रामदेव की नजदीकियां बखूबी जग जाहिर रही हैं जिसको देखते एक सवाल तो सबके दिमाग में उठना लाजमी है कि क्या अगले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बाबा रामदेव बीजेपी के लिए कैंपेनिंग करेंगेएनडीटीवी के युवा कॉन्क्लेव में इस  सवाल पर बाबा रामदेव ने साफ इन्कार किया और कहा कि उन्होंने खुद को राजनीति से दूर कर लिया है बोले- मैं सर्वदलीय भी हूं और निर्दलीय भी  इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करना लोगों को मौलिक अधिकार है उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी कठिन मेहनत करते हैं.

जबकि वहीं महंगाई के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा, मैं या आप कहे या ना कहें पर मोदी सरकार को ये महंगाई कम करनी होगी अगर ये महंगाई कम नहीं की तो ये आग उन्‍हें ले डूबेगी उन्होंने कहा कि पहले मैं सक्रिय था, मगर अब नहीं. मैं अब सर्वदलीय और निर्दलीय हूं मैं 2019 में मोदी सरकार का प्रचार नहीं करूंगा उन्होंने कहा कि मैंने मोदी और सरकार को सुझाव दिया है कि 2019 से पहले तेल के दाम घटा लें बाबा रामदेव ने कहा कि दंतकांति, केश कांति और एलोवेरा जेल आदि को वर्ल्ड वाइड मार्केट करेंगे भारत के साथ-साथ अब विदेश में भी बाजार करने की तरफ है अब पतंजलि पूरी दुनिया में धूम मचाएगा

इसके अलावा बाबा रामदेव ने आधुनिकता के मुद्दे पर भी बात कहीउन्होंने कहा कि मैंने कहीं नहीं देखा कि आधुनिकता के नाम पर लोग नंगे घूमने लगे आदिवासी नंगे घूमे तो उन्‍हें सभ्‍यता नहीं है पर शहर में लोग नंगे घूम रहे हैं और कह रहे हैं हम सभ्‍य हैं बाबा रामदेव ने कहा कि अंबानी ने दस करोड़ का घर बनाया, मैंने झोपड़ी भी नहीं बनाई भारत दुनिया का सुपर पावर बने रुपये की कीमत बढ़े सिर्फ बातें करने से रुपये की कीमत नहीं बढ़ने वाली आपको हर क्षेत्र में काम करके प्रोडक्टिविटी बढ़ानी होगी. मैं अर्थशास्त्र जानता हूं. मैं बिना पढ़ा लिखा बाबा नहीं हूं उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने कहा कि एक ईस्ट इंडिया कंपनी ने पूरे देश को लूटा पतंजलि ने 11 हजार करोड़ रुपये से चैरिटी की है

Share this
Translate »