Tuesday , April 23 2024
Breaking News

उपहार में मिली 42 लाख कीमत की हीरा जड़ित गणपति की मूर्ति

Share this

मुंबई! गणेशोत्व पर मुंबई में लालबागचा राजा को उपहार में सोने की बनी मूर्ति उपहार में मिली है. इतना ही नहीं सोने की इस मूर्ति पर हीरे भी लगे हुए हैं. इस मूर्ति की कीमत तकरीबन 42 लाख रुपए बताई जा रही है. इसका वजन करीब 1 किलो, 200 ग्राम है. हालांकि इस पर लगे हीरे की कीमत अभी आंकी नहीं गई है. इस मूर्ति को किसने उपहार में दिया है इसकी जानकारी नहीं है. दरअसल अपनी पहचान छुपाने के लिए किसी ने चुपचाप इस उपहार को दान पेटी में डाल दिया.

यह लालबागचा राजा को मिला अब तक का सबसे महंगा तोहफा है. गणेशोत्व में सबसे ज्यादा धूम लालबागचा राजा की होती है. यहां बड़ी-बड़ी हस्तियां नतमस्तक होती हैं और पूजा-अर्चना करती हैं. पिछले साल यहां करीब 10 करोड़ रुपए कैश एकत्र किया गया था और सिलवर प्लेटेड कॉपर की तलवार भी दान पात्र में मिली थी. इसके अलावा इससे पहले एक किलो का सोने का बिस्कुट और 550 ग्राम की गणपति और मां लक्ष्मी के सोने की मूर्ति भी किसी ने दान में दी थी. उल्लेखनीय है कि लालबागचा राजा का सावर्जनिक गणेश मंडल 1934 में स्थापित किया गया था.

Share this
Translate »