Tuesday , April 23 2024
Breaking News

विवेक हत्याकांड: पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन ने दी आर्थिक मदद

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद जिला प्रशासन ने विवेक तिवारी के परिवार को 40 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उन्हें चेक दिए। एडीएम ट्रांसगोमती अनिल कुमार ने बताया कि 25 लाख रुपये का चेक मृतक की पत्नी कल्पना तिवारी को दिया गया है और बेटी प्रियांशी को 5 लाख, बेटी दिव्यांशी को 5 लाख और मां अरुणा तिवारी को 5 लाख रुपये का चेक दिया गया है।

गौरतलब है कि लखनऊ शूटआउट में मारे गए एप्पल के मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना से मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मुलाकात की थी। सीएम योगी ने उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था। योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद कल्पना तिवारी ने बताया था कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हमें राज्य सरकार पर पहले से ही भरोसा था जो अब और मजबूत हो गया है।

ज्ञात हो कि गोमतीनगर विस्तार के सीएमएस स्कूल के पास शुक्रवार रात करीब ढाई बजे एक कार खड़ी थी। उसी दौरान पुलिस बाइक पर सवार होकर गोमतीनगर थाने में तैनात सिपाही प्रशांत चौधरी और एक अन्य सिपाही वहां पहुंचे। दोनों ने कार में एक युवक और युवती को देखा तो मामला संदिग्ध समझ उनसे पूछताछ के लिए कार के पास पहुंचे। इतने में ही कार चला रहे विवेक तिवारी ने गाड़ी चला दी. आरोप है कि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो युवक ने कार चढ़ाने की कोशिश की। इससे सिपाहियों को चोट आई और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

इस पर भी जब कार नहीं रुकी तो सिपाही प्रशांत चौधरी ने फायरिंग कर दी. गोली सीधे जाकर विवेक के सिर में लगी। विवेक के साथ कार में बैठी महिला ने बताया कि विवेक के सिर से खून बहता देख उसने मदद के लिए गुहार लगाई। कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तत्काल विवेक को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

Share this
Translate »