Monday , January 12 2026
Breaking News

शोपियां में कई आतंकियों के छुपे होने की खबर, सर्च ऑपरेशन शुरू

Share this

श्रीनगर! दक्षिण कश्मीर में शोपियां में रविवार को छह गांवों में सुरक्षा बलों ने जबरदस्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जानकारी के अनुसार कई आतंकी दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में छिपे हुए है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सेना के जवान, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) कर्मी तथा कन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों (सीपीएमएफ) ने आज सुबह शोपियां के लगभग छह गांवों में घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. गांवाें से बाहर जाने के सभी रास्तों को सील कर दिया गया और तलाशी अभियान शुरू हो गया है, अभी तक आतंकवादियों के साथ कोई संपर्क स्थापित नहीं पाया है.

जानकारी के मुताबिक, कश्मीर घाटी में आतंकी व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी फंडिंग के सिलसिले में दर्ज मामले के तहत ही हक्काक के घर यह छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि NIA की टीम ने इस दौरान किसी को हिरासत में नहीं लिया है. बता दे कि NIA ने कश्मीर में कथित टेरर फंडिंग के मामले में पाकिस्तानी आतंकवादियों हाफिज सईद, सैयद सलाहुद्दीन, सात कश्मीरी अलगाववादी नेताओं और अन्य के खिलाफ 18 जनवरी को आरोपपत्र दायर किया था.

Share this
Translate »