लखनऊ। अभी दीवाली की दस्तक पूरी तरह से हुई भी नही थी कि प्रदेश में दीवाली के पटाखे जाने कितने ही घरों के चिराग बुझाने लगे हैं। अभी दो दिन पहले ही जनपद वाराणसी में पटाखों के चलते एक परिवार उजड़ गया था कि आज फिर जनपद बदांयु में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट में समाचार लिखे जाने तक तकरीबन आठ लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोगों की हालत काफी गंभीर है। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। घटना के कुछ देर बाद पहुंची पीएसी और फोर्स ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद बदांयु के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में पटाखा फैक्ट्री है। यहां गोदाम में पटाखा बनाते समय हादसा हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। अभी तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। कई शव के चिथड़े तक उड़ गए। गांव में राहत बचाव कार्य के लिए कई थानों की फोर्स भेज दी गई। जिलाधिकारी और एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
फिलहाल मरने वालों में रमेश पुत्र भीम सेन 30 वर्ष निवासी हादीपुर, शेर सिंह पुत्र खमानी 45 बरस निवासी रसूलपुर बिलहरी, संजू पुत्र प्रसादी लाल उम्र 25 निवासी दौरी, यामीन पुत्र गजल से 40 वर्ष निवासी हकीम गंज, पन्नालाल पुत्र अमर सिंह 40 वर्ष निवासी दौरी, गुड्डू शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा 23 वर्ष निवासी जमरौली उझानी सतीश पुत्र सुरेश 25 वर्ष उपरेला समेत एक अज्ञात की पुष्टि हो गई है।
जबकि वहीं घायलों में सुनील पुत्र धर्मपाल 32 वर्ष निवासी नसीर नगर, रोहित पुत्र सुनील 8 वर्ष निवासी नसीर नगर, नन्हे पुत्र शिवदयाल 45 वर्ष निवासी मंडी समिति बदायूं, डॉ प्रमोद वार्ष्णेय पुत्र ज्ञान चंद 45 वर्ष निवासी ऑफिसर कॉलोनी, विकास पुत्र देवेंद्र वाइस वर्स निवासी शास्त्री नगर आदि शामिल हैं।