नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सबरीमाला मंदिर पर कोर्ट के फैसले को लेकर की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। जिसके तहत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये भारत के लिए बहुत ही दुख कि बात है कि यूपी के मुख्यमंत्री को संविधान का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि जह वह सबरीमाला पर आदेश दे सकता है तो राम मंदिर पर भी फैसला सुनाए। राम मंदिर निर्माण कोई राजनीतिक नहीं, धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला है। दरअसल उन्होंने शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में राम मंदिर को लेकर अहम बयान दिया। कहा, किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। अगर सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मंदिर पर अपना फैसला दे सकता है तो हम अपील करते हैं कि राम मंदिर पर भी वह निर्णय ले।