Tuesday , January 13 2026
Breaking News

दिल्ली सरकार के जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर 6 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Share this

नई दिल्ली! दिल्ली सरकार में जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर जितेंद्र जून को घूस लेते सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा दिनेश खुराना को घूस लेने के कथित आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सीबीआई ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया और अधिकारी को घूस के छह लाख रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया. जांच एजेंसी ने निजी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी भी की है, जिसमें करीब 22 लाख रुपए और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

शिकायत के अनुसार जीएसटी विभाग ने करोलबाग की एक निजी कंपनी पर छापेमारी की थी. इस मामले की लीपापोती के लिए सहायक आयुक्त ने घूस मांगे थे. दोनों आरोपियों को दिल्ली की विशेष निचली अदालत में पेश किया जाएगा.

Share this
Translate »