लखनऊ। विधिक और सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली जस्प्रुडेंशिया’ सोसाइटी फॉर ट्रांसेंडेंस इन लॉ की ओर से राजधानी लखनऊ में 16 नवंबर को डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के अटल ऑडिटोरियम में नेशनल सोशल समिट आयोजित की जा रही है। इस समिट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक करेंगे। साथ ही इस समिट में देश भर के जाने-जाने सामाजिक कार्यकर्ता और महिला अधिकारवादि महिलाओं के सशक्तिकरण और लैंगिक समानता विषय पर गहनतापूर्वक विचार विमर्श करेंगे।
इस कार्यक्रम के बाबत जानकारी देते हुए नेशनल सोशल समिट के कन्वेनर और जस्प्रुडेंशिया के फाउंडर प्रेसीडेंट शुभम त्रिपाठी ने बताया कि इस नेशनल सोशल समिट में सोशल एक्टिविस्ट पद्मश्री रूना बनर्जी, पूर्व डीजी पुलिस सुतापा सान्याल, सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट आभा सिंह, सीनियर जर्नलिस्ट सुनीता ऐरन, सोशल विषयों पर काम करने वाली प्रोफेसर प्रीति सक्सेना, प्रोफेसर शेफाली यादव, जाने-माने कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, गुलाबी गैंग की फाउंडर मिसेज संपत पाल समेत अनेक सोशल वर्कर और एक्टिविस्ट अपने विचार रखेंगे। देश के अलग अलग स्थानों से आने वाले छात्र इस मौके पर अपने-अपने शोधपत्र भी प्रस्तुत करेंगे।
इतना ही नही बल्कि इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, महिला कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण और पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, विधि एवं न्यायमंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे। इसके साथ ही शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रवीर कुमार समेत तमाम अन्य गणमान्य लोगों के शामिल होने की संभावना है।