Sunday , April 21 2024
Breaking News

20 मई 2019 से लागू होगी नई परिभाषा, रिटायर हुआ आपका 1 किलो वाला बाट,

Share this

नई दिल्ली! आज से आपके 1 किलो सामान का वजन बदल गया. दरअसल जिस बाट से आपके सामान की तौल की जाती थी, उसके मापने के तरीके में बदलाव कर दिया गया है. जी हां, अभी तक जिस वजन के बाट से आपके सामान का वजन दुकानदार किया करते थे उसे रिटायर कर दिया गया है.

बता दें कि साल 1889 से बाट के इस माप को माना जाता है, और उसी के मुताबिक दुनियाभर के बाट का वजन तय किया गया था. जिसे शुक्रवार को पेरिस में हुई मीटिंग में वैज्ञानिकों द्वारा एकमत से बदलने का फैसला लिया गया है. जिसके बाद से अब वैज्ञानिक माप के जरिए किलोग्राम तय होगा. इस मीटिंग में इस बात का फैसला लिया गया है कि 20 मई 2019 से बाट का नया वजन और परिभाषा जारी कर दी जाएगी. अब इसके लिए “प्लैंक कॉन्स्टेंट” का इस्तेमाल किया जाएगा. नई परिभाषा के लिए वजन मापने का काम किब्बल नाम का एक तराजू करेगा. नए फैसले के मुताबिक प्लैंक कॉन्स्टेंट के आधार पर नए बाट का वजन तय किया जाएगा.

 

Share this
Translate »