नई दिल्ली। राबर्ड वाड्रा के करीबियों पर कल की गई छापेमारी की कारवाई पर कांग्रेस ने आज भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पांच राज्यों में अपनी निश्चित हार से घबराई भाजपा अब प्रतिशोध की राजनीति पर उतर आई है।
गौरतलब है कि आज इस बाबत मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि नियम कानून और संविधान को ताक पर रखकर मोदी सरकार अपनी हिटलरशाही पर उतारु है। ये सरकार जानती है कि उनका भ्रष्टाचार विरोधी मुखौटा पूरी तरह भंग हो चुका है, इसी का नतीजा है कि हर दिन नया कीचड़ उछाला जा रहा है।
इतना ही नही बल्कि कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि झूठ के पुलिंदों के आधार पर अब ये शासन करना चाह रहे हैं, इनका एक ही उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार से कांग्रेस नेतृत्व पर कीचड़ उछालना है। राबर्ट वाड्रा मामले पर कांग्रेस ने कहा कि ईडी के मामले में राबर्ट वाड्रा को आज तक कोई ईसीआर नहीं मिली है। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं का इस प्रकार का राजनीतिक दुरुपयोग भारत के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं देखा गया।
साथ ही ये भी कहा कि राजनैतिक प्रतिद्वंदियों से लड़ाई के लिए मोदी जी ने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को अपना बंधुआ मजदूर बना दिया है। कुछ दिन पहले सीबीआई की हालत लोगों ने देखी थी, अब ईडी में जो निदेशक की नियुक्ति हुई है, वो आने वाले चंद महीनों में गैरकानूनी सेवाओं की ‘एडवांस पेमेंट’ के तौर पर लग रही है। अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कांग्रेस ने कहा कि अधिकारी गैरकानूनी काम न करें क्योंकि मौसम बदलते देर नहीं लगती और मौसम बदलने की आहट सुनाई दे रही है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश संविधान और कानून से चलता है किसी के हांकने से नहीं चलता इस बात को सभी अफसरों को समझ लेना चाहिए। एनएसए के बारे में रोज खबरें छपती हैं। देश की एजेंसियों की साख के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिसे ठीक करने में कई वर्ष लग जायेंगे। इतिहास में पहली बार सीबीडीटी चेयरमैन को दो एक्सटेंशन मिले।