Monday , April 22 2024
Breaking News

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद संभला सेंसेक्स, 190 अंक चढ़कर हुआ बंद

Share this

मुंबई! रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद धड़ाम हुआ शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट आ गई थी, लेकिन पांच राज्यों के नतीजे को देखते हुए सेंसेक्स संभल गया. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद मंगलवार को एक बार फिर सेंसेक्स 190 अंक बढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 60 अंक से ज्यादा की तेजी आई. मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी उठा-पटक वाला रहा.

शुरुआती रुझान के दौरान एक समय सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक तक टूट गया था, लेकिन करीब 12 बजे शेयर बाजार में रिकवरी का माहौल शुरू हो गया. दोपहर के समय बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में 30 शेयर वाला सेंसेक्स 190.29 अंक चढ़कर 35,150.01 अंक पर बंद हुआ, वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी 60.70 अंक की बढ़त के साथ 10,549.15 अंक पर बंद हुआ.

बाजार में दिनभर चले उतार-चढ़ाव के माहौल के बावजूद कुछ शेयरों में जबरदस्त तेजी आई. यस बैंक 8.01 फीसदी की बढ़त के साथ 179.05 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं सन फार्मा में 6.22 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 3.82 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 3.39 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 3.09 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एचपीसीएल में तीन फीसदी, आईओसी में 1.75 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.61 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.56 फीसदी और बीपीसीएल में 1.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में से 38 शेयर तेजी के साथ बंद हुए और 12 लाल निशान के साथ बंद हुए.

मंगलवार की सुबह पांच राज्यों के चुनावी रुझान आने पर शेयर बाजार सहम गया था. सुबह में करीब 9.40 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरकर 34,500 के स्तर से नीचे पहुंच गया था. इसी समय 50 शेयर वाले निफ्टी में भी भारी गिरावट का दौर जारी था.

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: निफ्टी ऑटो 0.89 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.25 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 1.31 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 1.10 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.85 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 2.66 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.36 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ है.

टॉप गेनर और टॉप लूजर: येस बैंक 8 फीसद की तेजी, सनफार्मा 6.10 फीसद की तेजी, एशियन पेंट्स 3.90 फीसद की तेजी, कोटक बैंक 2.73 फीसद की तेजी और जेएसडब्ल्यू स्टील 2.70 फीसद की तेजी के साथ आज के टॉप गेनर रहे हैं. वहीं हिंद पेट्रो 3.13 फीसद की गिरावट, आईओसी 1.86 फीसद की गिरावट, भारती एयरटेल 1.66 फीसद की गिरावट, एचडीएफसी बैंक 1.48 फीसद की गिरावट और बीपीसीएल 1.20 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं.

Share this
Translate »