लखनऊ! समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांच राज्यों के चुनाव परिणामों के रूझान के बाद महागठबंधन की वकालत करते हुये कहा “एक और एक मिलकर बनते है ग्यारह,, तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह”.
वार्ता एजेंसी के अनुसार,श्री यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले बनने वाले महागठबंधन की वकालत की है. उन्होने मंगलवार को यहां ट्वीट करके कहा “ जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह… तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के साथ ही तेलंगाना तथा मिजोरम विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछड़ने के बाद श्री यादव ने कहा कि आ रहे नतीजों ने विपक्षी एकता की ताकत का एहसास करा दिया है.
श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने देश एवं प्रदेश में विकास को रोक दिया है. देश की जनता नोटबंदी से और व्यापारी जीएसटी से परेशान हैं. देश को तरक्की की जरूरत है. लोगों के जीवन में कोई परिवर्तन नहीं आया है.