नई दिल्ली। कंगारूओं से पहला टेस्ट जीत इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शनिवार से होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले तगड़ा झटका उस वक्त लगा जब उसके दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए। भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं।
गौरतलब है कि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम घोषित कर दी जिसमें रोहित और अश्विन शामिल नहीं हैं। रोहित को पीठ दर्द और अश्विन को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को 13 सदस्यीय टीम में जगह दी गई।
13 सदस्यीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।