कासंगज। उत्तर प्रदेश में कासंगज के शहर कोतवाली क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता का मुख्य हत्यारोपी सलीम को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जिलाधिकारी आरपी सिंह ने यहां बताया कि कासगंज हिंसा के दौरान मारे गए चंदन गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि कासंगज में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। इस घटना के सिलसिलेे में पुलिस अब तक 164 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने बताया कि शहर में धारा 144 अभी लागू है। पुलिस की गश्त जारी है। गौरतलब हैं कि वीएचपी और बजरंग दल के पदाधिकारी कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे है।
आपको बता दें कि कासगंज हिंसा के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ताजनगरी आगरा में तिरंगा यात्रा निकाली है। वीएचपी और बजरंग दल की यह तिरंगा यात्रा आगरा के 40 ब्लॉक से होकर गुजरेगी।