नई दिल्ली! दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है. केजरीवाल सरकार अब यहां के लोगों मुफ्त में यानी सरकारी खर्चे पर तीर्थयात्रा कराने जा रही है. दरअसल केजरीवाल सरकार ने सरकारी खर्चे पर यहां के बुजुर्गों को मुफ्त में ट्रेन से तीर्थ यात्रा कराने का फैसला किया है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने आईआरसीटीसी के साथ करार किया है. दिल्ली सरकार ने इस योजना का नाम मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा रखा है. इसके लिए अगले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए व्यक्ति की उम्र 60 साल और उसका दिल्ली का निवासी होना जरूरी है. वहीं 70 साल से अधिक का कोई बुजुर्ग यदि चाहे, तो मदद के लिए अपने साथ एक व्यक्ति (अटेंडेंट) को भी निशुल्क ले जा सकता है. अटेंडेंट की उम्र 21 साल या इससे अधिक होनी चाहिए. हालांकि अटेंडेंट का दिल्ली का नागरिक होना जरूरी नहीं है. सरकारी कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे.दिसंबर से शुरू होने वाली मुफ्त तीर्थ यात्रा स्पेशल गाड़ी दिल्ली से मथुरा, जम्मू, अजमेर, हरिद्वार और अमृतसर के तीर्थ स्थलों की सैर कराएगी. इस योजना के तहत दिल्ली सरकार पांच अलग-अलग रूटों के तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाएगी. इस योजना में एक तीर्थ यात्री पर 8500 रुपये खर्च आएगा. इसमें आने-जाने और खाने-पीने का खर्च भी शामिल है. यह पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. अमृतसर-बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब और वैष्णो देवी-जम्मू की यात्रा 5-5 दिनों की होगी. मथुरा-वृंदावन, हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ और पुष्कर-अजमेर की यात्रा 4-4 दिनों की होगी. यात्री एक बार में एक रुट के लिए ही आवेदन दे सकते हैं.ये रूट हैं…
1. दिल्ली-मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
2. दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
3. दिल्ली-अजमेर-पुष्कर-दिल्ली
4. दिल्ली- अमृतसर-बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
5. दिल्ली- वैष्णो देवी-जम्मू-दिल्ली हैंकौन-कौन-से डॉक्युमेंट जरूरी होंगे ?