नई दिल्ली! मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता कमलनाथ आज एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस समारोह के तुरंत बाद कमलनाथ किसानों की कर्जमाफी वाली फाइल पर साइन किए. बता दें कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. समारोह में शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल गौर, कैलाश जोशी भी पहुंचे. ये तीनों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, मंत्री डी शिवकुमार, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी, राजस्थान के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट,राजीव शुक्ला, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, आनंद शर्मा, राज बब्बर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा, उनके बेटे और सांसद दीपेंदर हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, पंजाब में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, विवेक तन्खा मौजूद थे.