लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने एक अहम फैसला लेते हुए प्रदेश में ब्रिटिश काल के कम से कम 1 हजार कानूनों को खत्म करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि इसमें कई कानून 150 साल पुराने हैं।
बता दें कि योगी सरकार ने पुराने कानूनों की सूची तैयार की है। इस सूची को योगी आज बजट सत्र में पेश कर सकते हैं। वहीं इस मामले में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि इन पुराने कानूनों को हटाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास कई ऐसे नए कानून हैं, जिनके अस्तित्व में आने के बाद से ब्रिटिश काल के कई कानून अपनी प्रासंगिकता खो चुके हैं। इसलिए इन्हें हटाया जा रहा है।
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि मोदी सरकार आने के बाद से 1800 से ज्यादा पुराने कानूनों को समाप्त किया जा चुका है। इससे पहले 1950 में भी संसद ने 1029 पुराने कानूनों को हटाया था।