जबलपुर! रेलवे ने अपने लाखों कर्मचारियों-अधिकारियों को तोहफा दिया है, अब उन्हें साल में एक बार जुलाई माह के वेतन के साथ एकमुश्त यूनिफार्म भत्ता मिलेगा.यह व्यवस्था एक जुलाई 2017 से प्रभावी होगी.
आरपीएफ में ऑफिसर रैंक के नीचे के पदाधिकारी से लेकर ट्रैकमैन और अस्पताल के नर्स तक को मिलने वाले पोशाक, जूते और धुलाई भत्ता अब अलग-अलग नहीं मिलेंगे. इन तीनों को मिलाकर अब एकल भत्ता कर दिया गया है जो वार्षिक तौर पर मिलेगा. इसे लेकर रेलवे बोर्ड के उप निदेशक वेतन आयोग सप्तम जया कुमार जी ने आदेश जारी कर दिया है. नई व्यवस्था लागू करने के साथ ही रेलवे ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिन कर्मचारियों को वर्दी उपलब्ध कराई जाती थी, उन्हें अब यह सुविधा नहीं मिलेगी, बल्कि भत्ता का लाभ मिलेगा.
हालांकि ट्रैकमैन को मिलने वाले रेडियमयुक्त नारंगी जैकेट रेलवे ही मुहैया कराएगी.महंगाई भत्ता बढ़ते ही 25 फीसद बढ़ेगा भत्ता कर्मचारियों को मिलने वाला वर्दी भत्ता महंगाई भत्ता के 50 फीसद बढ़ते ही 25 फीसद अधिक हो जाएगा. यानी सालाना मिलने वाली रकम 25 फीसद ज्यादा मिलेगी.
इतना मिलेगा भत्ता
रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अधिकारी
– 20 हजार. स्टेशन मास्टर और रेलवे सुरक्षा बल के ऑफिसर रैंक के नीचे वाले पदाधिकारी
– 10 हजार, रनिंग कर्मचारी, ट्रैकमैन, कैंटीन के कर्मचारी, कार चालक
– 5 हजार,
नर्स – 1800 रुपए.