नई दिल्ली! राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार सुबह दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 16 ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए की यह छापेमारी आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के नए मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम’ के सिलसिले में चल रही है. एनआईए के अधिकारियों का कहना है कि 16 ठिकानों पर यह तलाशी अभी भी जारी है.
यूपी के पुलिस महानिरीक्षक असीम अरुण ने बताया कि आतंकी संगठन से संपर्क के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यूपी के अमरोहा के एक मदरसे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, अन्य चार लोगों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस ऑपरेशन से संबंध रखने वाले एक अन्य अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी गिरफ्तार किए गए लोग आईएसआईएस के नए मॉड्यूल के सदस्य हैं. अधिकारियों ने गिरफ्तार लोगों के पास से विस्फोटक सामग्री मिलने की भी पुष्टि की है.