लखनऊ! सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी शुरू की है. अब नया नारा दिया है ‘पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बंटवारा नहीं तो बीजेपी को वोट नहीं’. कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देना शुरू कर दिया है कि वे सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें.
मंत्री राजभर ने इस नारे पर पिछले तीन दिनों से अमल शुरू किया है. बारा (इलाहाबाद) तथा बदायूं में आयोजित पार्टी की बैठकों में उन्होंने इस नारे को प्रमुखता से उठाया है. राजभर का कहना है कि वह पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बंटवारे से कम पर भाजपा की किसी बात को मानने वाले नहीं हैं. ओम प्रकाश के स्वजातीय मतों का खासा प्रभाव पूर्वांचल की दर्जन भर सीटों पर है. इन सीटों पर एक से ढाई लाख तक राजभर मतदाता हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलावे के बावजूद ओपी राजभर गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया था.