गूगल ने हाल ही में ऐसी 6 एप्स की पहचान की है जो लोगों के व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेज पढ़ रही थी, वहीं अब गूगल ने खुद 85 ऐसी एंड्रॉयड एप्स को प्ले-स्टोर से हटा दिया है जो लोगों के डाटा को लीक कर रही थी. ये एप्स आपके फोन में फुल स्क्रीन एड दिखाकर मोबाइल के बैकग्राउंड में चालू रहते थे और आपके फोन की अनलॉकिंग फंक्शन पर नजर रखते थे. आपको जानरकार हैरानी होगी कि इन एप्स को लाखों-करोड़ों बार डाउनलोड्स किया जा चुका है.
जापान की साइबर सिक्योरिटी और डिफेंस कंपनी Trend Micro के मुताबिक इन एप्स को अब तक 90 लाख बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया है. इसमें से एक एप ‘Easy Universal Remote’ ही अकेले 50 लाख बार डाउनलोड हुआ है. इन 85 एप्स की लिस्ट में से ये सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप है.
ऐसे यदि आपके फोन में ये एप्स हैं तो इन्हें फोन से हटा दें. इन एप्स के नाम कुछ इस तरह हैं- world tv channel, tv brasil, train simulator, prado parking, ga video player, canada tv channel, 3d total car racing, druft car racing, racin in car 3d, american muscle जैसे एप इस लिस्ट में शामिल हैं.