Tuesday , April 23 2024
Breaking News

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया,55 रन बनाकर नाबाद लौटे धोनी

Share this

एडिलेड! भारत ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर साबित किया कि उन्हें क्यों दुनिया का बेस्ट मैच फिनिशर कहा जाता है. वह 54 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 298 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श ने 131 और ग्लेन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए. जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली के 104 और महेंद्र सिंह धौनी के नाबाद 55 रन की बदौलत 49.2 ओवर में 4 विकेट पर 299 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

भारत को जब आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी तो महेंद्र सिंह धौनी ने जेसन बेहरेनडोर्फ की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ मैच टाई कर दिया और अगली गेंद पर सिंगल लेकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी. दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक 14 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे. गौरतलब है कि सिडनी में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा.

Share this
Translate »