मुंबई! बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के 34 वर्षीय भतीजे जन्मेंद्र आहूजा की मौत हो गई है. उनका शव गुरुवार सुबह मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मिला. मिली जानकारी के अनुसार, जन्मेंद्र की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वह यारी रोड एक्सटेंशन पर रहते थे. पुलिस का कहना है कि जन्मेंद्र की मौत रहस्यमयी परिस्थिति में हुई है जबकि कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा है कि जन्मेंद्र की डेथ नैचुरल है. पुलिस ने कहा कि एक बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहना मुमकिन होगा. बता दें, जन्मेेंद्र आहूजा गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार के बेटे थे. कीर्ति एक फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. वहींं जन्वेंद्र खुद भी एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े थे.
कीर्ति कुमार के इकलौते बेटे जनमेंद्र की मृत्यु के बाद पूरा परिवार शोक में है. गोविंदा, नर्मदा आहूजा, कृष्णा अभिषेक, रागिनी खन्ना, कामिनी खन्ना और परिवार के बाकी सदस्य उनके वर्सोवा स्थित घर में मौजूद है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद मुंबई के विले पारले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि पर जन्मेन्द्र के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जन्मेन्द्र आहूजा को उनके पिता कीर्ति कुमार ने अपने घर काम करने वाले महेंद्र और लाली से लीगली गोद लिया था. जन्मेन्द्र ने फिल्मों के निर्देशन को अपना पेशा चुना था, वह गीतकार भी थे. उन्होंने गोविंदा के साथ जहां जायेगा हमें पाएगा फिल्म का निर्देशन किया था और प्यार दीवाना होता है जैसी फिल्म के गीत लिखे थे.