माउंट माउंगानुई! भारत ने सोमवार को माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड की पारी 49 ओवरों में 243 रनों पर सिमटी गई थी. भारत ने 42 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने 62 और विराट कोहली ने 60 रन बनाए. इसी के साथ भारत ने 3-0 की अपराजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा दिया. भारत ने दूसरी बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती. इससे पहले उसने एकमात्र बार 2008-09 में सीरीज जीती थी.
न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सर्वाधिक 93 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में टेलर ने 106 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे. उनके अलावा टॉम लाथम ने 51 रन बनाए. लाथम ने अपनी पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.