नई दिल्ली। देश में रोजगार की ताजा स्थिति पर आई ‘नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस’ पर आधारित एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री का रिपोर्ट कार्ड ‘राष्ट्रीय त्रासदी के रूप में सामने आया है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘नौकरी नहीं है। नेता ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। उनका लीक्ड रिपोर्ट कार्ड राष्ट्रीय त्रासदी के रूप में सामने आया है।’ उन्होंने दावा किया, ”बेरोजगारी की दर 45 वर्षों की सबसे उच्चतम स्तर पर है।
ज्ञात हो कि 2017-18 में 6.5 करोड़ युवा बेरोजगार थे। नरेंद्र मोदी के जाने का समय आ गया है। गांधी ने जो खबर शेयर की है उसमें दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 2017-18 में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी रही जो पिछले 45 वर्षों के दौरान उच्चतम स्तर है।