वेलिंग्टन! भारत व न्यूजीलैंड के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला को भारत ने 35 रन से जीत लिया है. इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट हो गई. 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर सिमट गई और भारत ने ये मैच 35 रन से जीत लिया. पांच वनडे मैचों की सीरीज को भारत ने 4-1 से जीता.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 253 रनों का लक्ष्य दिया. मेहमान टीम ने अपनी पारी में 49.5 ओवार में 252 रन बनाएं. चौथे वनडे की तरह इस मैच में भी भारत की शुरुआत खराब रही लेकिन अंबाती रायडू (90) ने पांचवें विकेट के लिए विजय शंकर (45) के साथ 98 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए मेहमान टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने चार और ट्रेंट बाउल्ट ने तीन विकेट लिए. जेम्स नीशम को एक विकेट मिला.