नई दिल्ली! देश के हजारों लोगों के पीएफ और पेंशन फंड में जमा पैसे के डूबने का खतरा मंडरा रहा है. यह किसी और का नहीं खुद प्रॉविडेंट और पेंशन फंड (पीपीएफ) ट्रस्ट का कहना है. दरअसल, पीपीएफ ने राष्ट्रीय कंपनी अपीलीय न्यायाधिकरण में एक याचिका दायर कर कहा है कि उसे अपने पैसे खोने का डर है क्योंकि जिन बॉन्ड के तहत यह निवेश किया था वह असुरक्षित कर्ज के तहत आते हैं.
पीपीएफ ने लोगों के प्रोविडेंट फंड और पेंशन की यह राशि IL&FS ग्रुप में निवेश की थी. फिलहाल, यह रकम कितनी है, इसके बारे में आंकड़ा मौजूद नहीं है, क्योंकि इसमें से कई इंस्ट्रूमेंट्स ट्रेडिड हैं.
हालांकि इंवेस्टमेंट बैंकर्स का अंदाजा है कि यह हजारों करोड़ रुपए हो सकते हैं क्योंकि इस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के बॉन्ड, जिन्हें ट्रिपल A रेटिंग मिली थी, उन्हें ऐसे रिटायरमेंट फंड काफी प्राथमिकता देते थे, जो कम रिस्क और कम ब्याज दर पर निश्चित रिटर्न लेना चाहते थे.