नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब सीआरपीएफ ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया में कुछ असामाजिक तत्व ऐसे फर्जी फोटो जारी कर रहे हैं, जिनसे शहीदों का अपमान हो रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसी तस्वीरों को लाइक या शेयर न करें।
एडवाइजरी में कहा गया है कि इन फर्जी तस्वीरों में शहीदों के अंग दिखाए जा रहे हैं। बर्बर आतंकी हमले के खिलाफ राष्ट्र एक जुट है और असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। यदि आपको भी ऐसी कोई तस्वीर नजर आती है तो उसे शेयर या लाइक करने के बजाए webpro@crpf.gov.in पर रिपोर्ट करें।
मालूम हो, यह सीआरपीएफ पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। हमले के बाद सीआरपीएफ जवानों में जबरदस्त गुस्सा है। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए CRPF की ओर स कहा गया था कि ना भूलेंगे ना छोड़ेंगे। इस घिनौने हमले का बदला लिया जाएगा। हम अपने शहीदों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।