नयी दिल्ली! भारतीय क्रिक्रेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने झटका दिया है. गुरुवार को इन दोनों खिलाडि़यों को ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को खिलाड़ियों का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है. नये कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कप्तान विराट कोहली, एक दिवसीय उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ए प्लस श्रेणी में रखा गया है.
इसके अनुसार भुवनेश्वर और धवन को जहां ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है वहीं युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को ए श्रेणी में जगह दी गयी है.
यहां चर्चा कर दें कि ‘ए’ ग्रेड में में शामिल खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये दिये जाते हैं. वहीं बी ग्रेड में शामिल खिलाडियों को को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. सी ग्रेड की बात करें तो इसमें शामिल खिलाडियों को 1 करोड़ रुपये सालाना दिये जायेंगे.