अमेठी! कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया. रास्ते में तीन किमी लंबे इस रोड शो के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल और मालाओं के साथ राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने हाथ हिलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
रोड शो के रास्ते को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस झंडों और फूल-मालाओं से भर दिया था. अमेठी में जश्न जैसा माहौल रहा. रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे. बता दें कि अमेठी में छह मई को वोट डाले जाएंगे. राहुल गांधी के रोड शो में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का जाना पहले से ही तय था, लेकिन इस तरह प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटा-बेटी की लॉन्चिंग चौंकाने वाला था. पूरे रोड शो में रेहान और मिराया ट्रक पर मौजूद रहे और उन्होंने लोगों का अभिवादन किया. अमेठी की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता 72 हजार के झंडों के साथ पहुंचे हैं. झंडों पर न्याय योजना के बारे में छपा हुआ है और 72 हजार लिखा है?
बता दें कि रोड शो में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को भी शामिल होना था, लेकिन वह नहीं आ पाईं. हालांकि वह नामांकन के दौरान उनके साथ रहीं. इससे पहले राहुल गांधी ने 2004, 2009 और 2014 में जब नामांकन दाखिल किया था, तब भी प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और सोनिया गांधी मौजूद रहे थे.