बहुजन समाज पार्टी अर्थात बसपा के पास अन्य सभी पार्टियों की अपेक्षा सबसे अधिक बैंक बैलेंस हैं। यह जानकारी 25 फरवरी को बसपा द्वारा चुनाव आयोग को दी गयी एक्सपेंडीचर रिपोर्ट से प्राप्त हुई है| रिपोर्ट के अनुसार बसपा के उसके दिल्ली एनसीआर स्थित आठ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक खातों में 669 करोड़ रुपये जमा हैं, जबकि 95.54 लाख रुपये कैश हैं। वर्ष 2014 के चुनाव में पार्टी अपना खाता भी नही खोल पाई थी|
बहुजन समाज पार्टी की गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर है। उसके बैंक खातों में 471 करोड़ रुपये जमा हैं। पिछले वर्ष मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की बैंक में जमा राशि लगभग 11 करोड़ रुपये घट गई, यदि हम कांग्रेस की बात करे तो यह तीसरे स्थान पर है। उसके बैंक खातों में 196 करोड़ रुपये हैं, जबकि यह जानकारी 2 नवंबर 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समापन के बाद आयोग को दी गई जानकारी पर आधारित है। पार्टी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत मिलनें के बाद अपने बैंक खातों में जमा नकदी को अपडेट नहीं किया
इस सूची में भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय पार्टियों से भी पीछे है, और तेलुगू देशम पार्टी के बाद पांचवें स्थान पर है। बीजेपी के पास बैंक बैलंस 82 करोड़ रुपये है, जबकि टीडीपी के पास 107 करोड़ रुपये हैं। बीजेपी का दावा है कि इसने 2017-18 में कमाए गए 1027 करोड़ में से 758 करोड़ व्यय कर दिए, जो कि किसी भी पार्टी द्वारा खर्च की गई सबसे अधिक राशि है। हाल ही में भाजपा ने बॉण्ड के माध्यम से चंदा जमा करने की व्यवस्था लागू की है।