नोएडा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गौतमबुद्ध नगर जिला (नोएडा) के डीएम को फटकार लगाई. कोरोना के संक्रमण एवं लॉकडाउन के बीच हुए पलायन पर डीएम ने सफाई दी, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि, ”बकवास बंद कीजिए. आप लोगों ने बकवास करके माहौल खराब किया है. जिम्मेदारी निभाने की बजाय, एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालने की कोशिश की है.
दरअसल, मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हो रही थी. आज ही एक अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को एक ही परिवार के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही यहां कुल 36 केस सामने आ चुके हैं. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से जवाब मांगा. तब अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और मुख्यमंत्री नाराज हो गए. उसी बीच डीएम ने तीन महीने की छुट्टी मांगी.
इस बैठक से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को फटकार लगाई. जब मुख्यमंत्री ने डांटा तो डीएम बीएन सिंह ने कहा- मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता. हम हर दिन 18-18 घंटे काम कर रहे हैं. अब हमें छुट्टी चाहिए.
बता दें कि, बीएन सिंह पिछले करीब 3 साल से नोएडा में तैनात हैं. मुख्यमंत्री की बैठक में बीएन सिंह के अलावा कमिश्नर आलोक सिंह, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा ओर यमुना अथॉरिटी के सीईओ मौजूद रहे. यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा के अफसरों की लापरवाही दिख रही है. अब तक सीजफायर कंपनी की तालाबंदी क्यों नहीं की गई. अधिकारी 2 महीने से क्या कर रहे थे?’
वहीं, चिकित्सा विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 88 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. हालांकि, सूबे में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले नोएडा में आए हैं.