Monday , April 22 2024
Breaking News

इंदौर में जहां हुई थी मेडिकल स्टाफ पर पत्थरबाजी, वहां 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

Share this

 इंदौर- मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जिस टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना संदिग्ध  लोगों की जांच के लिए गये मेडिकल स्टाफ की टीम पर पत्थरबाजी की गई थी, उसी इलाके में 10 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव पाये गये हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 3 एवं 4 अप्रैल को टाटपट्टी बाखल इलाके सहित बाकी इंदौर से लिये गये सैंपल में से 16 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. 16 में से 10 लोग इसी टाटपट्टी बाखल इलाके के हैं, जहां पर पत्थरबाजी हुई थी. इनमें 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. इनकी उम्र 29 साल से 60 साल के बीच है.

गौरतलब है कि इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में 1 अप्रैल को स्क्रीनिंग करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसके बाद टीम ने जैसे-तैसे वहां से भागकर जान बचायी थी. इस घटना की देश भर में घटना की निंदा हुई थी. बाद में डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर कलेक्टर ने रासुका लगाकर जेल भेज दिया था.

Share this
Translate »