Tuesday , April 23 2024
Breaking News

यूपी: कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या हुई 550 के पार, यह जिला हुआ कोरोना-मुक्त घोषित

Share this

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पाजिटिव मामलों की संख्या सोमवार 13 अप्रैल को 550 हो गयी. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 550 है हैं. उन्होंने बताया कि पीलीभीत जिले में कोरोना के 2 मामले थे. उनमें से एक को पहले ही छुट्टी दे दी गई थी और दूसरे व्यक्ति को भी आज छुट्टी दे दी गई थी. जिले में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है. पीलीभीत अब के रूप में कोरोना-मुक्त है.

प्रसाद ने बताया कि कल से चिकित्सा विभाग की वेबसाइट पर स्वैच्छिक पंजीकरण शुरू कर रहे हैं. इसमें वे चिकित्सक जिनके पास समय है और वे टेली सलाह (फोन के जरिये) देना चाहते हैं, पंजीकरण करेंगे. काल सेंटर 1800-180-5145 पर घर से कॉल कर सलाह ली जा सकती है. इसके लिए परामर्शदाता लगाये गए हैं, जो उनकी बात लोगों से कराते हैं. हम सरकारी और सेवानिवृत्त चिकित्सकों का पूल बनाकर उनकी सेवाएं लेंगे.

अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पहले चरण में 133 अत्याधिक संक्रमित स्थान (हॉटस्पॉट) को चिन्हित करके कार्रवाई की गई है. अब तक 1,57,635 मकानों और 10,61,586 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है. इन संक्रमित स्थानों पर 342 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं एवं 3,244 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 2,986 व्यक्तियों को संस्थागत पृथकवास में रखा गया है. उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 59 अत्याधिक संक्रमित स्थानों को चिह्नित करके कार्रवाई की गई है. इसके तहत अबतक 1,43,708 मकानों और 9,02,920 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है. इन अत्याधिक संक्रमित स्थानों पर 75 कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले आए हैं जबकि 939 व्यक्तियों को संस्थागत पृथकवास में रखा गया है.

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के चिह्नित अत्याधिक संक्रमित स्थानों पर रहे लोगों को 1,085 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है. फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 1,803 वाहन लगाये गये हैं इन क्षेत्रों में 1,913 व्यक्तियों एवं 1,447 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है. इन स्थानों के लिए 110 सामुदायिक रसोईघर संचालित हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति या संस्था खाने के पैकेट्स का वितरण नहीं करेगा. बिना अनुमति के खाने के पैकेट्स बांटने पर सम्बंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी. अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 908 सरकारी तथा 1,975 स्वैच्छिक सामुदायिक रसोईघर के माध्यम से 12,26,835 लोगों को खाने के पैकेट्स वितरित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण योजना के तहत नि:शुल्क श्रेणी में 1,27,42,073 राशन कार्डों के सापेक्ष (अन्त्योदय की संख्या सहित) 1,02,12,483 कार्डों पर खाद्यान्न वितरित किया गया है.

Share this
Translate »