Tuesday , April 23 2024
Breaking News

लॉकडाउन पर ऐलान से पहले सहमा बाजार, सेंसेक्स 470 अंक गिरकर बंद

Share this

नई दिल्ली- लॉकडाउन पर सरकार के ऐलान से पहले शेयर बाजार में आज सोमवार 13 अप्रैल को गिरावट देखने को मिली है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 470 अंक और निफ्टी 105 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है. कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी सेक्टर में दर्ज हुई है. वहीं फार्मा और मेटल सेक्टर में बढ़त का रुख रहा है.

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर ऐलान करने वाले हैं. अब तक मिले संकेतों के मुताबिक सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने जा रही है, हालांकि संकेत ये भी हैं कि सरकार कुछ इंडस्ट्री को काम करने की छूट दे सकती है. बाजार इन सेक्टर और इनको मिलने वाली छूट के ऐलान का इंतजार कर रहा है. कई ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर लॉकडाउन पहले की तरह आगे बढ़ाया जाता है तो स्टॉक्स में बिकवाली तय हैं. हालांकि कारोबारी एक्टिविटी में शुरुआत के संकेत मिलते हैं तो बाजार के लिए सेंटीमेंट्स बेहतर होंगे. यही वजह रही कि आज पूरे बाजार को लेकर निवेशकों का रुख सतर्क रहा, वहीं कुछ सेक्टर में उनके अपने प्रदर्शन के आधार पर खरीदारी या बिकवाली दिखी.

आज के कारोबार में फार्मा सेक्टर में खरीदारी रही. सेक्टर की कई कंपनियों से जुडी सकारात्मक खबरें आने से निवेशकों ने स्टॉक में खरीदारी की. इंडेक्स आज करीब 3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. वहीं मेटल सेक्टर इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई. इन दो सेक्टर के अलावा बाकी सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी सेक्टर में दर्ज हुई, इंडेक्स करीब 5 फीसदी टूटा है. वहीं बैंकिंग और ऑटो सेक्टर इंडेक्स में 2-2 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली. एफएमसीजी और आईटी सेक्टर इंडेक्स 1-1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए कारोबार के दौरान 110 से ज्यादा स्टॉक साल के नए निचले स्तर पर पहुंचे. वहीं 30 स्टॉक गिरावट के बीच भी साल का नया उच्चतम स्तर बनाने में कामयाब रहे. इसमें बॉयोकॉन, सिप्ला, सन फार्मा और रुचि सोया शामिल हैं.

Share this
Translate »