भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. अभी तक प्रदेश के इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं, वहीं राजधानी भोपाल में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आयी है कि भोपाल में सामने आये कोरोना से पॉजिटिव मरीजों में आधे सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी हैं. इसके बाद प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में आधे मरीज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हैं, जिसके बाद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव पाये गये अधिकरियों में स्वास्थ्य विभाग के चार बड़े आईएएस अधिकारी भी हैं, जिसके कारण राज्य में कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ रणनीति बनाने में काफी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है की विभाग के कई और अफसर संदिग्ध माने जा रहे हैं, जिसके कारण आने वाले समय में और दिक्कतें हो सकती है.
भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पल्लवी जैन, पीए टू पीएस जे विजय कुमार, आयुष्मान भारत के सीइओ गिरिश शर्मा और आईएएस सुमर्कल शर्मा शामिल हैं. इसके इलावा स्वास्थ विभाग में उपयंत्री आदि भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. भोपाल में कोरोना वायरस से अब तक 142 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें स्वास्थ विभाग के लगभग 70 लोग शामिल हैं.