नई दिल्ली – देशभर में कोरोना तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 15,712 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने रविवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 507 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 12,974 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।
43 जिलों में दो हफ्तों से कोई केस नहीं
लव अग्रवाल ने बताया, ‘पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए
हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में 15,712 कोरोना के मामलों की
पुष्टि हुई है, 507 लोगों की अब तक मौत हो चुकी। 2331 कोरोना मरीज अब तक
ठीक हो चुके हैं, 23 राज्यों के 43 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोरोना का
कोई केस सामने नहीं आया है। देश में केवल कोरोना के इलाज के लिए 755
अस्पताल और 1,389 हेल्थ सेंटर्स हैं। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए
हमारे पास कुल 2,144 सेंटर हैं।’
राजस्थान में 80 नए मामले
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 80 नए पॉजिटिव मामले
दर्ज किए गए। जिनमें भरतपुर में अब तक 17, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 2,
जयपुर में 7, जैसलमेर में 1, झुंझुनू में 1, जोधपुर में 30, नागौर में 12,
कोटा में 2, झालावाड़ में 2, हनुमानगढ़ में 1 और सवाई माधोपुर में 1। अब
कुल पॉजिटिव मामले की संख्या 1431।