Monday , April 22 2024
Breaking News

जर्मनी ने चीन को भेजा अरबों रुपये का बिल, कहा-कोरोना से हुए नुकसान की भरपाई करो

Share this

बर्लिन. जर्मनी ने चीन को वैश्विक महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए 130 अरब यूरो का बिल भेजा है. जर्मनी के इस कदम से चीन में बौखलाहट है. जर्मनी ने चीन पर दुनिया को खतरे मे डालने का आरोप लगाते हुए यह बिल भेजा है. ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका के बाद जर्मनी के इस कदम से पूरी दुनिया में हलचल तेज है. चीन ने इसे राष्ट्रवाद को बढ़ावा और विदेशियों से नफरत को दर्शाने वाला कदम बताया है. 

बता दें कि जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले 141,672 हैं. अब तक मरने वालों की संख्या यहां 4,404 है. जर्मनी में इस महामारी के कारण अनुमानित नुकसान 130 अरब यूरो का बताया गया है. वहां के एक अखबार में प्रकाशित खबर में भी कहा गया है कि प्रति व्यक्ति कुल 1784 यूरो का नुकसान हुआ है और देश की जीडीपी में भी गिरावट हुई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार चीन पर ऐसे आरोप लगाए जाते रहे हैं कि उसके किसी भी काम में पारदर्शिता नहीं होती है. इस घातक वायरस का स्रोत रहे चीन का वह वेट मार्केट फिर से शुरू भी कर दिया गया है.

Share this
Translate »