Monday , April 22 2024
Breaking News

केन्द्र पर भड़कीं ममता बनर्जी, आईएमसीटी भेजे जाने पर जताया एतराज

Share this

नई दिल्ली. लॉकडाउन का उल्लंघन होने और कुछ शहरों में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुये केन्द्र सरकार ने कुछ राज्यों में इंटर मिनिस्ट्रीयल केन्द्रीय दल भेजे हैं. आईएमसीटी भेजे जाने वाले राज्यों में पश्चिम बंगाल भी शामिल है. लेकिन पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय दल भेजे जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त एतराज जताया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को पत्र लिखते हुए कहा है कि गृह मंत्री ने मुझसे फोन पर करीब एक बजे इस बारे में बात की और बताया कि इंटर मंत्रालयी केन्द्रीय टीमें मेरे राज्य का दौरा करेंगी. दुर्भाग्यवश, टीम कोलकाता में सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर ही पहुंच चुकी थी, मेरे बातचीत से बहुत पहले ही.

वहीं ममता बनर्जी ने एक ट्वीट कर कहा है कि बिना स्पष्टीकरण के वह इस पर आगे बढऩे में असमर्थ हैं. कोविड-19 संकट के दौरान हम सभी सकारात्मक समर्थन और सुझाव खासकर केन्द्र का स्वागत करते हैं.

हालांकि, किस आधार पर केन्द्र ने इंटर मिनिस्ट्रीयल सेंट्रल टीमों को भारत के कुछ निश्चित जिलों में भेजने का फैसला किया है वह अस्पष्ट है.ममता बनर्जी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों से यह अपील करती हूँ कि वे इसके लिए इस्तेमाल किए गए मानदंडों को साझा करें. तब तक, मैं सशंकित हूँ और ऐसे बिना किसी पुख्ता कारण के हम इस पर आगे नहीं बढ़ सकते.

गौरतलब है कि लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन की रिपोट्र्स के बीच सेंट्रल इंटर- मिनिस्टीरियल टीमें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित सात जिलों का दौरा करेंगी. बंगाल में लॉकडाउन के दौरान जिस तरह नियमित तौर पर लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ उससे केन्द्र चिंतित है, जैसे राज्य में हर दिन कुछ निश्चित समय के लिए मिठाई की दुकानों को खोलने की छूट देना, बिना किसी ऐहतियाती कदम के सब्जी, मछली और मुर्गा मंडियों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई.

ये बाजार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुले हुए हैं. केन्द्र सरकार ने कहा कि छह सेंट्रल इंटर मिनिस्टीरियल टीमें बनाई गई हैं. जिन्हें यह अधिकार दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन गाइलाइंस जैसे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो भी रहा है या नहीं.

इनमें से एक टीम अगले तीन दिनों में बंगाल में खासकर सात उन जिलों का दौरा करेंगी जहां पर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें हैं. जिनमें कोलकाता, हावड़ा, मिदनापुर ईस्ट, 24 परगना नॉर्थ, कलिमपोंग, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी शामिल हैं. यह टीम विशेष विमान से जाएंगी. इन दो टीमों में से एक टीम कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल वहीं दूसरी टीम उत्तर बंगाल के अलग अलग जिलों का दौरा करेंगी.

Share this
Translate »