Wednesday , April 24 2024
Breaking News

देश के 78 जिलों में 14 दिन से नहीं आया कोरोना वायरस का एक भी मामला

Share this

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में 1409 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 388 लोग ठीक हुए हैं. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 19.89 प्रतिशत है. देश के 12 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं देश के 23 राज्यों के 78 जिलों में पिछले 14 दिन से कोई केस नहीं आया है, ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को दैनिक प्रेस वार्ता में दी.

लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के कुल केस 21393 हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना की वजह से अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 4257 हो गई है. आईसीएमआर ने कहा कि कोरोना वायरस की चुनौती को लेकर हमारा मूलमंत्र है जिंदगी कैसे बचाएं. इसको लेकर हम टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं.

पर्यावरण सचिव और अध्यक्ष सीके मिश्रा ने कहा कि 23 मार्च को हमने 14,915 टेस्ट किए और 22 अप्रैल तक हमने 5 लाख से अधिक टेस्ट किए हैं. अगर इसकी गणना की जाए तो यह 30 दिनों में लगभग 33 गुना होता है. हालांकि ये पर्याप्त नहीं है. इस देश में रैंप टेस्ट करने की आवश्यकता है.

आईसीएमआर ने कहा कि हम कोरोना के ट्रांसमिशन में कटौती, कोरोना के प्रसार को रोकने और मामलों की संख्या डबल होने की दर को बढऩे से रोकने में सक्षम हैं. हमने भविष्य के लिए खुद को तैयार करने के लिए इस समय का उपयोग किया है.

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था की गति को बनाए रखने के लिए कृषि कार्यों की अनुमति दी है. वरिष्ठ नागरिकों की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है.

इसके अलावाव प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की दुकानों को छूट दी गई है. शहरों में दूध और ब्रेड फैक्ट्रियों को छूट दी गई है. दाल और आटा मिलों में काम की छूट दी गई है. किताब और बिजली की दुकानों को भी छूट दी गई है.

Share this
Translate »