देश में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. गृहमंत्रालय ने आज शाम लॉकडाउन 4.0 का ऐलान करते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए.
केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में सबसे पहले 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था. 18 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन का यह चौथा चरण है.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी दिशा-निर्देशों में काफी ढील दी है. ग्रीन और ऑरेंज जोन में लागू लॉकडाउन 3.0 के प्रतिबंधों में और ज्यादा छूट दी गई है. रेड जोन में आ रहे कंटेनमेंट इलाकों के नियमों में मामूली बदलाव किए गए हैं.
इन चीजों पर रहेगी रोक
- सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सर्विस बंद रहेंगी. केवल एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं में लगी उड़ानें जारी रहेंगी.
-मेट्रो रेल सर्विस अगले आदेश तक बंद रहेंगी. - स्कूल, कॉलेज समेत सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे. ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा.
- होटल और रेस्टोरेंट को केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी.
- सिनेमा हाल, जिम, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पुल, बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे.
- सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
इन चीजों को दी परमिशन
- अंतरराज्यीय यात्री वाहनों को राज्य सरकारों की सहमति से शुरू किया जा सकता है.
- यात्री वाहनों में यात्रा करने वालों पर एसओपी लागू रहेंगी.
रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में
- रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में गतिविधियों को लेकर जिलाधिकारी फैसला करेंगे. लेकिन उन्हें गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
- कंटेनमेंट जोन में केवल जरूरी सेवाओं को मंजूरी दी गई है. लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
- कंटेनमेंट जोन में हर घर पर निगरानी रखी जाएगी.
- शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
- 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिला और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घरों में ही रहेंगे.
2 मई को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन का चौथा चरण नये नियमों के साथ पूरी तरह से अलग होगा. उन्होंने कहा था कि राज्यों से मिले सुझावों के आधार पर चौथे चरण के लॉकडाउन के बारे में 18 मई से पहले लोगों को जानकारी दे दी जाएगी.
कुछ राज्यों ने पहले ही कर दिया था ऐलान
केंद्र से पहले महाराष्ट्र, पजांब, झारखंड समेत कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक करने का ऐलान कर दिया था. राज्य सरकारों ने लॉकडाउन 4.0 के नए नियम भी जारी कर दिए हैं. लॉकडाउन के इस चरण में नियमों में काफी छूट दी गई है.
महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया. पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी. हालांकि राज्य सरकार ने कई दिन पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दे दिए थे, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान आज किया गया.