नई दिल्ली. देश में एक दिन में कोरोना वायरस के नए मामले आने के सभी रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6654 नए केस सामने आए. कोरोना के नए केस के आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,25,101 पर पहुंच गई है.
वहीं चौबीस घंटें में कोरोना वायरस के संक्रमण से 137 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 3,720 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी 69,597 एक्टिव केस हैं, जबकि 51,783 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
महाराष्ट्र में 63 मौतें, गुजरात में 29 और दिल्ली में 14 मौतें हुईं. महाराष्ट्र में कुल मामले 44,582 पहुंच गए वहीं तमिलनाडु में 14,753 मामले सामने आए हैं. लगातार छठे दिन है जब महाराष्ट्र में 2,000 से अधिक मामले सामने आए.
तमिलनाडु में कम से कम 786 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 14,753 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को चार और लोगों की बीमारी से मौत हो गई. विभाग ने बताया कि इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है.