नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आधार केवाईसी आधारित तत्काल ई पैन नंबर जारी किये जाने की सुविधा शुरू की. वित्त मंत्री ने चालू वित्त वर्ष के आम बजट में इस सुविधा की घोषणा की थी. इसके तहत आवेदक को आधार के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ आवेदन करना होगा और वैरिफिकेशन होने के तत्काल बाद ई पैन नंबर जारी कर दिया जायेगा.
यह सुविधा निशुल्क है और यह पूरी तरह से पेपरलेस है. इस सुविधा का बीटा संस्करण गत फरवरी में शुरू की गयी थी और उसके बाद से अब तक 677680 ई पैन जारी किये जा चुके हैं. इसके माध्यम से मात्र 10 मिनट में ई पैन जारी हो जाता है.