Wednesday , April 24 2024
Breaking News

अनलॉक 1.0 में दिल्ली में खुलेंगी सभी दुकानें, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की घोषणा

Share this

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिये लगाये गये लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन के पाँचवे चरण की घोषणा के साथ अनलॉक के लिये भी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. जिसके बाद अनलॉक के पहले चरण के पहले दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में दुकानों को खोलने को लेकर बड़ी घोषणा की है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब सभी दुकानें खुल सकती हैं. हमारी सरकार ने दिल्ली में दुकानों के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला अपनाया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस तरह के किसी नियम का उल्लेख नहीं किया. लिहाजा अब सभी दुकानें खोली जा सकती हैं.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक जितनी दुकानें खुली हैं, वो आगे भी खुली रहेंगी. खास बात यह है कि अनलॉक 1.0 में सैलून भी खोले जाएंगे. वहीं, ऑटो और ई-रिक्शा में सीटों के मुताबिक सवारी बैठ सकेंगे. साथ ही फोर व्हीलर और टू व्हीलर पर सीट के मुताबिक ही सवारी बैठेगी. केजरीवाल ने कहा कि अब मार्केट में सभी दुकान खुलेंगी. साथ ही अब सारी इंडस्ट्री भी खुलेंगी. जबकि दिल्ली में रात को 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू रहेगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मंगलवार को वे एप लॉन्च करेंगे, जिसमें हॉस्पिटल की जानकारी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बॉर्डर खोलने के लिए सुझाव भेजें. इसके लिए शुक्रवार 5 बजे तक सुझाव का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर रोज कोरोना वायरस के केसेस बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि आपका मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगर आपको कोरोना हो जाता है तो आपके लिए दिल्ली में बेड है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये बॉर्डर खोल दिए जाते हैं तो देश भर के सभी लोग यहां के हॉस्पिटल में इलाज करवाने आएंगे और दिल्ली तो दिल वालों की है हीं. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के हॉस्पिटल में कुछ टाइम तक सिर्फ दिल्ली के लोगों का ही इलाज होना चाहिए.

Share this
Translate »