- मुंबई ब्रांच में 10,000 करोड़ रुपये के गबन का मामला पकड़ा
- कुछ चुनिंदा अकाउंट होल्डर को फायदा पहुंचाया
- पीएनबी के शेयर 8 फीसदी नीचे गिर गए
नई दिल्ली। खरबो रुपये के फर्जीवाड़े का मामला पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में सामने आया है। जिसके तहत पीएनबी की मुंबई ब्रांच में 10,000 करोड़ रुपये के गबन का मामला पकड़ा गया है। इस मामले में पीएनबी ने 10 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
सीबीआई को करीब 10 हजार करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन के बारे में डिजाइनर नीरव मोदी और एक ज्वेलरी कंपनी के खिलाफ पीएनबी से शिकायतें मिली थी। ये मामला एक ब्रांच से फर्जीवाड़ा कर गलत तरीके से ट्रांजेक्शन करने का है।
इन ट्रांजेक्शन से कुछ चुनिंदा अकाउंट होल्डर को फायदा पहुंचाया जा रहा था। इस पूरे मामले की जांच बैंक की आंतरिक कमेटी भी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई के बारे में जल्द ही फैसला किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सामने आने के बाद पीएनबी के शेयर 8 फीसदी नीचे गिर गए। वहीं दोपहर 2 बजे तक पीएनबी का शेयर 13.25 रुपए टूटकर 148.55 रुपये पर आ गया।
इस केस के सामने आने के बाद निवेशकों के करीब 3000 करोड़ रुपए डूब गए हैं। बता दें कि बैंक ने बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को इसकी जानकारी दे दी गई है।